jesuskhuda.blogspot.com
परमेश्वर के दस आज्ञा
दूसरी आज्ञा :- किसी प्रकार की मुर्ति पूजा मत कर।
तीसरी आज्ञा :- परमेश्वर अपने ईश्वर का नाम अकारथ मत ले, क्योकि ईश्वर
उसको, जो उसका नाम अकारथ लेता है, निर्दोष न ठहराएगा।
चौथी आज्ञा :- विश्रामवार को पवित्र रखने के लिए मत भूल।
पांचवी आज्ञा :- आपने माता पिता का आदर कर, जिससे तेरा भला हो और पृथ्वी
पर तेरा जीवन अधिक हो।
छठवीं आज्ञा :- मनुष्य हत्या मत कर।
सातवीं आज्ञा :- व्यभिचार मत कर।
आठवीं आज्ञा :- चोरी मत कर।
नौवीं आज्ञा :- आपने पडोसी पर झूठी साक्षी मत दे।
दसवीं आज्ञा :- अपने पडोसी के घर और उसके परिवार का लालच मत कर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें