jesuskhuda.blogspot.com
प्रभु भोज के समय का पाप स्वीकार
हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर दयालु पिता, मैं दुर्गत पापी मनुष्य, तेरे आगे, अपने सब पाप और अपराधो को मान लेता/लेती हूँ, जिनसे मैंने बारम्बार तुझे क्रोधित किया और अब और सदा के लिए तेरे दंड के योग्य हुआ/हुई हूँ, और उनके कारण उदास हूँ और निफ्ट पश्चाताप करता/करती हूँ।
और मैं तेरी विनती करता/ करती हूँ, की अपनी अथाह दया के कारण और अपने प्रिय पुत्र यीशु ख्रीस्त के निर्दोष कठिन दुःख और मृत्यु के कारण, मुझ पापी/पापिनी पर दयाल हो और मेरे सारे पापों को क्षमा कर, और आपने पवित्र आत्मा से मेरी सहायता कर, की मैं आगे यीशु पर विश्वाश करके धर्म और पवित्रता से जीऊँ और चलूँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें